रेसिंग ट्रैक पर देश की उड़ान में पंख लगाने वाले 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह नहीं रहे. 91 साल की उम्र में कोरोना को हरा कर वो जिंदगी की जंग हार गए. चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने भी कोविड से लड़ाई में दम तोड़ दिया था. फ्लाइंग सिख मिल्खा के निधन की खबर ने पूरे देश को दुखी किया है. मिल्खा सिंह का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ के घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. क्या है उनके घर के बाहर का माहौल, देखिए इस Video में.
Milkha Singh, the Flying Sikh, breathed his last in Chandigarh on Friday night. He was 91. Milkha Singh had tested positive for Covid-19 last month. The last rites of Milkha Singh will be performed at 5 pm today in Chandigarh. Watch this report from Milkha Singh's Chandigarh house.