scorecardresearch
 
Advertisement

Captain से लेकर Sidhu, Punjab में चुनौतियों पर CM Channi से खास बातचीत

Captain से लेकर Sidhu, Punjab में चुनौतियों पर CM Channi से खास बातचीत

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद पंजाब की कमान चरणजीत सिंह चन्नी को देकर कांग्रस हाई कमान ने सबको चौंका दिया था. कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का पहले दलित मुख्यमंत्री तो बना दिया लेकिन उनके सामने चुनौतियां कम नहीं हैं. ये चुनौतिया विपक्ष से जितनी हैं, उससे कहीं ज्यादा पार्टी के अंदर से हैं. पंजाब विधानसभा चुनावों में भी बहुत कम समय बचा है और काम बहुत सारे हैं. शायद यही वजह है कि अब चरणजीत सिंह चन्नी सीएम की कुर्सी संभालने के बाद धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं. पंजाब में आने वाले चुनावो से लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू पर चरणजीत सिंह चन्नी ने आजतक से खास बातचीत की है. देखिए ये वीडियो.

The Congress made Charanjit Singh Channi the first Dalit Chief Minister of Punjab, but the challenges before him are not less. These challenges are more from within the party than they are from the opposition. Punjab CM Channi had an exclusive conversation with Aajtak on all such issues. Watch.

Advertisement
Advertisement