पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद जो कहानियां सामने आ रही हैं, वो यही बता रही हैं कि जैसे एक दौर में मुंबई में अंडरवर्ल्ड का साया था, ठीक वैसे ही गैंग्स ऑफ पंजाब बना हुआ है. कई गैंग यहां न सिर्फ सक्रिय हैं, बल्कि आसपास के राज्यों तक इनकी पहुंच है. मूसेवाला की हत्या के बाद जो दो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें पहला नाम है लॉरेंस बिश्नोई और दूसरा नाम है गोल्डी बरार. एक तिहाड़ में है और दूसरा कनाडा में. लेकिन दोनों का ताल्लुक पंजाब से ही है. क्या है ये पूरा कनेक्शन? आप भी देखिए.