NIA ने जेल में बंद गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसके बाद इस पूरे मामले में अयोध्या के बाहुबली नेता विकास सिंह की भी एंट्री हो गई है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में गैंगवार के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात से दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों से पता चला है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई पर हमले की प्लानिंग की जा रही है.