scorecardresearch
 
Advertisement

बेअदबी मामला: केंद्र ने Punjab सरकार को भेजा अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर बढ़ी सुरक्षा

बेअदबी मामला: केंद्र ने Punjab सरकार को भेजा अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर बढ़ी सुरक्षा

पंजाब चुनाव से पहले बेअदबी मामले को लेकर राज्य में आक्रोश बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को अलर्ट भेजा है. पंजाब के तमाम धार्मिक स्थलों, डेरों, मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए धार्मिक स्थल का इस्तेमाल करने की आशंका है. मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है. इस बीच स्वर्ण मंदिर में जाकर सीएम चन्नी ने मत्था टेका. एसआईटी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बेअदबी के अमृतसर और कपूरथला केस को लेकर रिपोर्ठ मांगी है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

The central government has sent an alert to the Punjab government in the sacrilege case. The center has instructed the state govt to increase security at all religious places in Punjab. According to sources, there is a possibility of using the religious place to spoil the atmosphere of Punjab. SIT has been formed to investigate the matter which is investigating the CCTV footage. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement