नवजोत सिंह सिद्धू का सुंदर सपना एक बार फिर टूट गया. सीएम बनने से वो चूक गए. कैप्टन और उनके बीच के झगड़े में फायदा तीसरे को हो गया. अमरिंदर सिंह इस्तीफा देने के बाद से ही सिद्धू से हिसाब बराबर करने में लग गए थे. उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तान दौरे वाली पुरानी फाइल दोबारा खोल दी और बस यहीं से गुरु का खेल खराब हो गया. कैप्टन अपनी कश्ती नहीं बचा पाए तो सिद्धू की लूटिया भी किनारे आकर डूब गई. कल शाम तक सिद्धू की दावेदारी तेज रफ्तार से दौड रही थी. कैप्टन नहीं तो गुरु ही राइट च्वाइस लग रहे थे. लेकिन अमरिंदर पुरानी बोतल से बाजवा वाला जिन्न बाहर ले आए और शायद यहीं से गुरु का खेल खराब होने लगा. देखें कैसे अमरिंदर ने तोड़ा सिद्धू का मुख्यमंत्री बनने का सपना.
Stepping down as CM, Capt Amarinder Singh trained his guns on Navjot Sidhu, calling him incompetent and a security threat to Punjab and India. Amarinder Singh said, he is incompetent and a friend of Pakistan PM Imran Khan and army chief Gen Qamar Javed Bajwa. We saw them in an embrace at the opening of the Kartarpur corridor. I will not compromise on national security, never. I will fight any move to make him CM. In this video, watch how Amarinder Singh devastated Sidhu's dream of becoming Punjab CM