scorecardresearch
 
Advertisement

62 विधायकों को साथ लेकर Navjot Singh Sidhu ने कैसे किया शक्ति प्रदर्शन, देखें

62 विधायकों को साथ लेकर Navjot Singh Sidhu ने कैसे किया शक्ति प्रदर्शन, देखें

पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त खींचतान चल रही है. अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है. 60 से ज्यादा विधायकों के लश्कर के साथ सिद्धू स्वर्ण मंदिर पहुंचे हैं. दो बसों में भरकर सिद्धू समर्थक विधायक स्वर्ण मंदिर पहुंचे. सीधा मकसद कैप्टन खेमे को अपनी ताकत दिखाना है. पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ताजपोशी के बाद से ही समर्थकों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर में मौजूद रहे, जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. पंजाब में कांग्रेस का झगड़ा खत्म नहीं हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू किसी भी हाल में कैप्टन अमरिंदर सिंह से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे. वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह चाहते हैं कि सिद्धू उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. देखिए ये रिपोर्ट.

On Wednesday, in an apparent show of strength, nearly 60 Congress MLAs gathered at Navjot Singh Sidhu's residence in Amritsar. The Congress has 80 MLAs in the Punjab Assembly. The MLAs joined by Sidhu boarded luxury buses and went to pay obeisance at the Golden Temple, where a large number of Congress supporters gathered. They also went to the Durgiana temple and Ram Tirath Sthal. Watch this report.

Advertisement
Advertisement