scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब के खेतों में लगातार जल रही पराली से सवालों के घेरे में मान सरकार

पंजाब के खेतों में लगातार जल रही पराली से सवालों के घेरे में मान सरकार

पंजाब के खेतों में जल रही पराली अब सवालों के कठघरे में हैं. क्योंकि पराली से निकलने वाला धुंआ अब लोगों का दम घोंट रहा है. इन सब के बीच मान सरकार का दावा है कि वो पराली को जलने से बचाने के लिए किसानों को मशीनें दे रही और उसे केंद्र से कोई मदद नही मिल रही है. जबकि.केंद्र सरकार का दावा है कि वो पिछले 4 साल में 2 लाख से अधीक मशीनें और 600 करोड़ अब तक दे चुका है.

The stubble burning in the fields of Punjab is now continuously increasing. The smoke coming out of the stubble is now suffocating people. In the midst of all this, the government claims that it is giving machines to the farmers to save the stubble from burning and is not getting any help from the Centre. Whereas. The central government claims that it has given more than 2 lakh machines and 600 crores till now in the last 4 years. Watch

Advertisement
Advertisement