जालंधर के लोकसभा उपचुनाव में जीत के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि चुनाव से पहले ये आकलन करना मुश्किल हो रहा है कि इस बार रुझान किसकी तरफ ज्यादा है और किसकी तरफ कम आजतक में आपको जालंधर उपचुनाव के इसी सियासी समीकर को समझाएंगे और बताएंगे कि वोटबैंक के लिहाज से सभी पार्टियों ने कौन सा दांव इस बार खेला है.