scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal Praises CM Maan: 'पहली बार ऐसा हो रहा...', सिंगला पर एक्शन को लेकर बोले केजरीवाल

Kejriwal Praises CM Maan: 'पहली बार ऐसा हो रहा...', सिंगला पर एक्शन को लेकर बोले केजरीवाल

पंजाब की भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विजय सिंगला के सितारे अचानक गर्दिश में आ गए हैं. चंद घंटे पहले तक पंजाब सरकार में स्वास्थ्य जैसे अहम विभाग के मंत्री रहे विजय सिंगला को पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया. इसके कुछ ही समय बाद एंटी करप्शन ब्यूरो भी एक्शन में आया और विजय सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया. द‍िल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरव‍िंंद केजरीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हमारी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है. सिंगला के ख‍िलाफ ल‍िए गए एक्शन को लेकर अरव‍िंं केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सराहना की है. देखें ये वीडियो.

Vijay Singla Arrest: A few hours back, Vijay Singla, the minister of health in the Punjab government, was dismissed from his cabinet by Chief Minister Bhagwant Mann. Shortly after this, the Anti Corruption Bureau also came into action and Vijay Singla was arrested. Arvind Kejriwal has reacted to this matter and said 'our party is hardcore honest'. Kejriwal has praised Chief Minister Bhagwant Mann. Watch this video.

Advertisement
Advertisement