खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. पुलिस अब तक भी उस तक नहीं पहुंच पाया है. इधर अमृतपाल सिंह ने स्वर्ण मंदिर में बैसाखी पर "सरबत खालसा" बुलाने की मांग की. ऐसे में पुलिस चौकस हो गई है.