11 दिन से फरार अमृतपाल सिंह की तलाश पुलिस 11 राज्यों में कर रही है. हाल ही में पंजाब के होशियारपुर में पुलिस नाका कूदकर भगोड़ा अमृतपाल सिंह भाग गया. सहयोगी पप्पलप्रीत भी उसके साथ मौजूद था. होशियारपुर में एक गुरुद्वारे के पास पुलिस को लावारिस कार मिली है. देखें पंजाब बुलेटिन.