दिल्ली में किसानों ने एक बार फिर दिल्ली की तरफ रुख किया है. सोमवार को किसानों ने जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत बुलाई. पंचायत को देखते हुए दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. दिल्ली पुलिस बेरिकेड्स लगा कर मुस्तैद थे, वहीं कई किसानों को पुलिस ने आंदोलन करते वक्त हिरासत में लिया गया. दिल्ली में जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर धरना देने के लिए जुटे हैं.