scorecardresearch
 
Advertisement

Ludhiana Court Complex blast की क्या है पूरी कहानी, जान‍िए

Ludhiana Court Complex blast की क्या है पूरी कहानी, जान‍िए

Ludhiana Blast Update: Punjab के Ludhiana court परिसर के washroom में blast हुआ है. इस घटना में एक ने अपनी जान गंवा दी है और पांच घायल बताए जा रहे हैं. Blast के बाद क्या था Ludhiana court के बाहर और अंदर का मंजर, घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस का भी भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को भी पुलिस ने सील कर लिया है. लोगों की आवाजाही पर रोक है और पैनिक ना क्रिएट करने की अपील की जा रही है.

Advertisement
Advertisement