कल अजनाला थाने पर बवाल के बाद आज 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान को पुलिस रिहा कर देगी. इस पर सवाल भी उठे थे, लेकिन अजनाला कोर्ट ने उसकी रिहाई को हरी झंडी दे दी है. उधर अजनाला पुलिस चौकी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
Self-proclaimed Khalistan leader Amritpal Singh's close aide Lovepreet Toofan, who was arrested on abduction charges, will be released on Friday following the order of the Ajnala court. Lawyer confirmed his release.