scorecardresearch
 
Advertisement

Ludhiana Court Blast: सोची-समझी साजिश के तहत धमाका! देखें घटनास्थल का हाल

Ludhiana Court Blast: सोची-समझी साजिश के तहत धमाका! देखें घटनास्थल का हाल

पंजाब के लुधियाना कोर्ट कॉम्पलेक्स में ब्लास्ट से अफरा तरफरी मच गई है. ये धमाका छह मजिला इमारत में दूसरी मंजिल पर हुआ है. ब्लास्ट में एक शख्स की मौत की खबर है जबकी दूसरा घायल है. धमाके से पूरी बिल्डिंग दहल गई है. माना जा रहा है कि ये ब्लास्ट एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है. पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर के वॉशरूम में ब्लास्ट हुआ है. घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस का भी भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है. देखें

At least one person was killed and four others were injured in a blast at the District and Sessions court complex in Ludhiana on Thursday afternoon. Visuals from the court showed a panic situation as eyewitnesses alleged the blast was caused by a bomb.

Advertisement
Advertisement