scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Murder: पंजाब के मोगा में युवक की सरेआम हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Punjab Murder: पंजाब के मोगा में युवक की सरेआम हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पंजाब के मोगा जिले में कुछ लोगों ने सरेआम तेज धारदार हथियार एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. तस्वीरों में हमलावर साफ-साफ नज़र आ हैं. हथियार लहराते हुए आरोपी आए और युवक को लहूलुहान हालत में सड़क पर छोड़ कर फरार हो गये. युवक को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जान नहीं बच पाई. मारे गए युवक का नाम देसराज है. पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान कर ली गई है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एक फेसबुक पोस्ट को लेकर जनवरी से देसराज का आरोपियों के साथ झगड़ा चल रहा था.

Desraj, a resident of Badhni Kalan town near Punjab’s Moga district, was hacked to death by assailants armed with sharp-edged weapons in full public view on Saturday, June 4.

Advertisement
Advertisement