पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर सोमवार हुए धमाके को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मौके पर मिले एक रॉकेटनुमा चीज ने हमले की आशंका को बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि इंटेलिजेंस की बिल्डिंग पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के जरिए हमला किया गया है. ऐसे में अब इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. राज्य के सीमावर्ती गांवों से हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों के अलावा विस्फोटकों की बरामदगी साफ़ तौर पर यह इशारा कर रही है कि पाकिस्तान, खालिस्तान आतंकवादी समूहों की मदद से पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए साजिश रच रहा है.