scorecardresearch
 
Advertisement

मोहाली ब्लास्ट: ड्रोन से भारत पहुंचाए गए रॉकेट लॉन्चर से हुआ अटैक? उठे कई सवाल

मोहाली ब्लास्ट: ड्रोन से भारत पहुंचाए गए रॉकेट लॉन्चर से हुआ अटैक? उठे कई सवाल

मोहाली में धमाका कल शाम पौने आठ बजे के करीब हुआ. धमाका मामूली था, कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इसके पीछे बड़ी साजिश नजर आ रही है. बताया जाता है कि धमाका रॉकेट प्रोपैल्ड ग्रेनेड से हुआ. इसका इस्तेमाल अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों में आम था. भारत में संभवत: पहली बार इसका इस्तेमाल हुआ है. पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग के मुख्यालय की टूटी हुई खिड़कियां उस हमले की गवाही दे रही हैं जिसने कल रात सनसनी फैला दी. पंजाब पुलिस के जवानों और अफसरों का ये जमावड़ा धमाके की गुत्थियां खोलने की कोशिश में जुटा है. ये तस्वीर मोहाली स्थित खुफिया विभाग के मुख्यालय की है जहां सोमवार शाम 7 बजकर 45 मिनट पर धमाका हुआ. धमाका तीसरी मंजिल पर हुआ. ब्लास्ट बहुत तेज नहीं था लेकिन धमाके में इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए. अफरातफरी मच गई, गनीमत रही कि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ.

The broken windows of the Intelligence Department's headquarters in Punjab's Mohali testify to the attack that created a sensation last night. This gathering of Punjab Police personnel and officers is trying to unravel the mystery of the blast. This picture is of the headquarters of the Intelligence Department in Mohali, where the blast took place at 7.45 pm on Monday evening.

Advertisement
Advertisement