मोहाली में एक मोमोज फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ. फैक्टरी की रसोई में कुत्ते का कटा हुआ सिर, सड़ा हुआ चिकन और पुरानी सड़ी सब्जियां मिलीं. इन सामग्रियों का इस्तेमाल मोमोज, स्प्रिंग रोल्स, मंचूरियन, चिकन फ्राइड राइस और चाउमीन बनाने में किया जा रहा था. फैक्टरी रोजाना 20,000 मोमोज बना रही थी.