scorecardresearch
 
Advertisement

Mohali Video: चंडीगढ़: यून‍िवर्सिटी कैम्पस में MMS कांड, 4 क‍िरदारों में उलझी गुत्थी

Mohali Video: चंडीगढ़: यून‍िवर्सिटी कैम्पस में MMS कांड, 4 क‍िरदारों में उलझी गुत्थी

मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो लीक पर बवाल बढ़ता जा रहा है. छात्राओं की प्रदर्शन के चलते यूनिवर्सिटी में 6 दिन के लिए क्लासेस बंद कर दी गईं हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल की दो वॉर्डन को भी सस्पेंड कर दिया है. इनमें से एक वॉर्डन का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो आरोपी छात्रा को फटकार लगाते दिख रही थी. यूनिवर्सिटी के गुस्साए छात्रों प्रशासन पर ये केस दबाने का आरोप लगा रहे हैं. देखें ये पूरी खबर.

Four main accused have been arrested so far in the Mohali viral video. The students have outraged against this issue and have alleged the administration of the university of hiding the facts. What is the reality of Mohali Viral video case?

Advertisement
Advertisement