पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) इस वक्त दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रिमांड पर है. पुलिस ने इसे एक पुराने मामले में रिमांड पर लिया हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस को अब तक मूसेवाला के शूटरों का सुराग नहीं मिल पाया है.