Sidhu Moosewala Murder: गोलियों की गूंज को एक सप्ताह हो गया है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पंजाबी सिंगर मूसेवाला को गोलियों से छल्ली कर दिया गया लेकिन फिलहाल पुलिस को एक भी हत्यारा नहीं मिला है. पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश डाल रही है लेकिन सुराग के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है. एक भी ऐसा शख्स नहीं मिला जो कबूल करे कि वो हत्या में शामिल था. हत्या में शामिल एक भी शूटर नहीं मिला और ना ही अब तक हत्या का एक भी चश्मदीद मिला है. आखिर अब तक क्यों नहीं पकड़ाए मूसेवाला के कातिल? देखें ये रिपोर्ट.
Sidhu Moosewala Murder: Punjabi singer Sidhu Moosewala was shot dead more than a week ago but at present, the police have not captured a single killer. Police are raiding different locations but nothing is being found except clues. Not even a single eyewitness to the murder has been found so far. After all, why do the murderers of Moosewala been caught yet? Watch this report.