scorecardresearch
 
Advertisement

Moosewala Murderers Video: आखिर शिकंजे में आया मूसेवाला का कातिल अंकित सिरसा, उम्र महज 19 साल

Moosewala Murderers Video: आखिर शिकंजे में आया मूसेवाला का कातिल अंकित सिरसा, उम्र महज 19 साल

सिद्धू मूसेवाला का कातिल दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. हैरानी की बात है कि, अंकित सिरसा नाम के इस कातिल ने मूसेवाला पर दोनों हाथ से गोलियां चलाईं थीं. दावा है कि, महज 19 साल के अंकित सिरसा का ये पहला मर्डर था और उसने मूसेवाला के सबसे नजदीक जाकर उसकी छातियों में गोलियां दागीं थीं. इसका मकसद कम उम्र में जुर्म की दुनिया में नाम कमाना था. इसीलिए अपने पहले ही टारगेट को उसने सिद्धू मूसेवाला के रूप में चुना. क्योंकि, वो जानता था कि, अगर उसने सिद्धू को मार डाला तो सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरे देश में लोग उसे जानने लगेंगे. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement