Moosewala Shooters Encounter: पंजाब के अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है. यहां चार गैंगस्टर्स को मार गिराया गया है. इस एनकाउंटर में सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़े दो गैंगस्टर भी ढेर हुए हैं. इनका नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा है. एनकाउंटर में तीन पुलिसवाले, तीन आम नागरिक घायल होने की जानकारी मिली है.