scorecardresearch
 
Advertisement

खत्म हुई तल्खी! Tea Party में कुछ इस अंदाज में साथ नजर आए Captain और Sidhu

खत्म हुई तल्खी! Tea Party में कुछ इस अंदाज में साथ नजर आए Captain और Sidhu

चंडीगढ़ में नई सियासी खिचड़ी पक रही है. कल तक एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रहे अमरिंदर और सिद्धू की खाई अब पटती दिख रही है. दोनों के एक साथ आने की तस्वीरें आई हैं. कैप्टन ने आज सिद्धू को चाय पर बुलाया. सिद्धू के न्यौते पर कैप्टन प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले कार्यक्रम में भी जाएंगे. नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी विधायकों और पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों को चाय पार्टी पर बुलाया है. पंजाब भवन में ये चाय पार्टी हो रही है, जहां नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेता मौजूद रहे. यहां लंबे वक्त के बाद सिद्धू और कैप्टन एक मंच पर दिखे. देखें वीडियो

Despite Navjot Singh Sidhu's refusal to issue an apology to him, Chief Minister Amarinder Singh met the newly-appointed Punjab Congress chief hours before his elevation ceremony at Punjab Bhawan in Chandigarh on Friday. The moment was captured in photos wherein the two leaders Navjot Singh Sidhu and Amarinder Singh were seen sitting beside each other during a tea ceremony hosted by Amarinder Singh.

Advertisement
Advertisement