scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu ने घर पर काला झंडा फहराकर क‍िसे द‍िखाए तेवर?

Navjot Singh Sidhu ने घर पर काला झंडा फहराकर क‍िसे द‍िखाए तेवर?

कोरोना काल में भी किसान आंदोलन जारी है. किसानों ने 26 मई को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है. पंजाब में किसान जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. इस मामले को लेकर अब सियासत भी जारी हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों से कोरोना काल में प्रदर्शन न करने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में अपने घर पर काला झंडा फहराया. देखिए ये वीडियो.

The Farmer protest continues even the second wave of the corona pandemic. Farmers in Punjab are preparing to perform vigorously. Punjab Chief Minister Amarinder Singh has appealed to the farmers not to protest during the Corona period. On the other hand, Congress leader Navjot Singh Sidhu on Tuesday hoisted the black flag, in support of the farmers' protest, at his Patiala residence. Watch this video.

Advertisement
Advertisement