scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu Jail: रॉयल फैमिली के शख्स की मौत में हुई सिद्धू को सजा, जानें पूरा मामला

Navjot Singh Sidhu Jail: रॉयल फैमिली के शख्स की मौत में हुई सिद्धू को सजा, जानें पूरा मामला

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बुरे फंस गए हैं. 34 साल पुराने रोड रेज के पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने अपने 15 मई, 2018 के एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा को बदल दिया है. जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने ये फैसला सुनाया है. पहले सुप्रीम कोर्ट ने साधारण चोट पहुंचाने को लेकर सजा सुनाई थी, मगर पीड़ित परिवार ने याचिका दाखिल कर रोड रेज केस में साधारण चोट नहीं बल्कि गंभीर चोट के तहत तहत सजा बढ़ाने की मांग की थी. जानिए क्या है पूरी मामला.

Congress leader Navjot Sidhu has been sentenced to rigorous imprisonment by the Supreme Court in the 34-year-old road rage case. The court has changed its sentence of May 15, 2018 with a fine of one thousand rupees. A bench of Justice AM Khanwilkar and Justice Sanjay Kishan Kaul gave this verdict. Earlier, the Supreme Court had sentenced the punishment for causing simple hurt, but the victim's family had filed a petition seeking enhancement of punishment under grievous hurt, not simple injury, in the road rage case. Know what is the whole matter.

Advertisement
Advertisement