पंजाब कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं चल रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के कई मंत्री और विधायक सरकार के तौर तरीकों से नाराज हैं. नवजोत सिंह सिद्धू नाराज तबके का नेतृत्व कर रहे हैं. इसी क्रम में सिद्धू कांग्रेस हाई कमान से मिलने नई दिल्ली पहुंचे. सिद्धू की आलाकमान से इस मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पंजाब कांग्रेस में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. देखिए ये वीडियो.
Navjot Singh Sidhu has been critical of Amarinder Singh after Punjab and Haryana High Court last month quashed a probe into the Kotkapura firing case. Congress' high command had summoned all party MLAs and ministers, including the rebel MLAs, to meet the three-member panel formed by Congress president Sonia Gandhi. It is being speculated that some major changes may take place in the Punjab Congress soon. Watch this video.