scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab को लेकर बड़ा ऐलान, तमाम विवादों के बीच प्रदेश Congress अध्यक्ष बनाए गए Navjot Singh Sidhu

Punjab को लेकर बड़ा ऐलान, तमाम विवादों के बीच प्रदेश Congress अध्यक्ष बनाए गए Navjot Singh Sidhu

पंजाब कांग्रेस जारी विवाद के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है. सिद्धू के साथ ही 4 अन्य को कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया गया है. जिनमें पवन गोयल, सुखविंदर सिंह, संगत सिंह और कुलजीत नागरा के नाम शामिल है. आपको बता दें पंजाब कांग्रेस में काफी समय से सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच तनातनी चल रही थी. सिद्धू के खिलाफ चिट्ठी लिखते हुए 10 कांग्रेसी विधायकों ने आलाकमान से कैप्टन को नजरअंदाज न करने की अपील की थी. इन सबके अलावा अमरिंदर सिंह भी सिद्धू को लेकर कई बार खुलेआम अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं. देखें वीडियो.

Amidst the ongoing controversy in Punjab Congress, Navjot Singh Sidhu has been made the President of the State Congress. Along with Sidhu, 4 others have been made working Congress President. Earlier in the day,10 Congress MLAs have appealed to the high command to not elect Sidhu as Congress President. Along with this, Amarinder Singh also openly shown his displeasure on Sidhu many times. Watch video.

Advertisement
Advertisement