scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu News: पटियाला कोर्ट में सिद्धू ने किया सरेंडर, जेल में बिताएंगे एक साल

Navjot Singh Sidhu News: पटियाला कोर्ट में सिद्धू ने किया सरेंडर, जेल में बिताएंगे एक साल

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पटियाला कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया. अब उन्हें एक साल जेल में बिताना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई है. सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने राहत की आस के साथ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था, लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली. सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया है. वह न्यायिक हिरासत में है. अब मेडिकल जांच व अन्य कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी.

A day after the Supreme Court awarded cricketer-turned-politician Navjot Singh Sidhu one-year jail in a 1988 road rage case, Sidhu has surrendered before the Patiala court. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement