scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में हथियारों को लेकर नई गाइडलाइन्स हुईं जारी

Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में हथियारों को लेकर नई गाइडलाइन्स हुईं जारी

पंजाब में बढ़ते अपराध के आरोपों के बीच मान सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अब तक जारी सभी हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा 3 महीने में करने होगी. वही हथियारों के सोशल मीडिया या सार्वजनिक प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही मान सरकार ने हथियारों या हिंसा का महिमामंडन करने वाले गानों को बैन करने का फैसला किया है.

Amidst the allegations of increasing crime in Punjab, the Mann government has issued new guidelines for weapons in Punjab. All the arms licenses issued so far will have to be reviewed in 3 months. The social media or public display of weapons has been banned.

Advertisement
Advertisement