scorecardresearch
 
Advertisement

Operation Blue Star Anniversary: खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी किसकी कारस्तानी?

Operation Blue Star Anniversary: खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी किसकी कारस्तानी?

पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर तनाव देखने को मिला. दरअसल ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर पर कुछ लोगों का जमावड़ा लगा और इस जमावड़े में खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी सुनाई दी. अब सवाल ये उठ रहा है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के 38 बरस बाद खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी किसकी कारस्तानी है? ऑपरशन ब्लूस्टार के 38 साल बाद खालिस्तान समर्थकों की आजादी मांगी गई, सिखों को हथियार उठाने का पैगाम दिया गया और उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग देने की वकालत की जा रही है. देखें ये रिपोर्ट.

Pro Khalistani Slogans on Blue Star Anniversary: On the anniversary of Operation Blue Star, some people gathered at the Golden Temple, and slogans were heard in support of Khalistan. Now the question is arising that 38 years after Operation Blue Star, who initiated this sloganeering in support of Khalistan? Watch this report.

Advertisement
Advertisement