पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इस मामले पर ऐसा लग रहा है मानों राजनीति में सेंधमार जारी है. इस बीच उस दिन सुरक्षा में चूक का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री का काफिला फिरोजपुर में फ्लाइओवर पर दिख रहा है. इस वीडियो में सड़क जाम नजर आ रही है और SPG कमांडोज पीएम मोदी की गाड़ी के पास एक दम सतर्क और चौकन्ने नजर आ रहे हैं. बता दें ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रही है. आप भी देखें ये वीडियो.
New Video of PM Modi security breach in Punjab Getting viral. In this video the Prime Minister's convoy is seen on the flyover in Firozepur. In this video a road jam is seen and SPG commandos are seen alert near PM Modi's car. Watch video to know more.