scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi Security Breach: जब पीएम मोदी का काफ‍िला न‍िकलने में रहा नाकाम, लेना पड़ा यू-टर्न|Video

PM Narendra Modi Security Breach: जब पीएम मोदी का काफ‍िला न‍िकलने में रहा नाकाम, लेना पड़ा यू-टर्न|Video

कृषि कानून रद्द करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब पहुंचे. पंजाब में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाते हुए प्रधानमंत्री का काफिला और पीएम की सुरक्षा 15 से 20 मिनट खतरे में रही. बीजेपी ने इस सुरक्षा चूक के लिए पंजाब सरकार और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. दरअसल, पीएम मोदी के काफिले की गाड़ियां जब एक फ्लाईओवर पर पहुंचीं, तो कुछ प्रदर्शनकारियों की तरफ से रास्ता रोके जाने की जानकारी मिली. यहीं पर सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. इसके बाद पीएम मोदी के काफिले को यू टर्न लेना पड़ा. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi's convoy was stuck on a flyover in Punjab for nearly 20 minutes as farmers blocked the road. Images showed private cars approaching the cavalcade, which was a major security lapse. Watch the footage of the incident.

Advertisement
Advertisement