scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab कोरोना से प्रभावित और सरकार दिल्ली में, देखें BJP का अमरिंदर सरकार पर हमला

Punjab कोरोना से प्रभावित और सरकार दिल्ली में, देखें BJP का अमरिंदर सरकार पर हमला

पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी ड्रामे में आज बड़ा दिन है. सीएम अमरिंदर सिंह दिल्ली में पार्टी पैनल से मुलाकात करने के लिए पहुंच चुके हैं. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष और नवजोत सिंह सिद्धू समेत करीब दो दर्जन वधायक पैनल से मिल चुके हैं. बागियों ने अपनी ही सरकार पर जनता से वादा खिलाफी के संगीन आरोप मढ़े हैं. इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पंजाब सरकार पर हमला बोला है. देखें क्या कहा.

Ahead of assembly elections, split within the Punjab Congress is out in the open. Chief Minister Amarinder Singh appears before a 3-member Congress panel as infighting in the Punjab unit out in the open. The growing turmoil in Congress ranks has left the party leadership in deep worry. Meanwhile BJP leader Prakash Javadekar hits out at Punjab government. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement