scorecardresearch
 
Advertisement

'Vaccine बेचकर पैसा कमाने में लगी Punjab सरकार', देखें Harsimrat Kaur का वार

'Vaccine बेचकर पैसा कमाने में लगी Punjab सरकार', देखें Harsimrat Kaur का वार

कोरोना संकट के बीच पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने का फैसला वापस ले लिया है. अब पंजाब में निजी अस्पतालों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी. विपक्ष की तरफ से काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद सूबे की कांग्रेस सरकार ने यह फैसला लिया है. इस मुद्दे पर आजतक से खास बातचीत की अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने. इस मामले पर बोलते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि ये फैसला वापस लिया पर सवाल है कि पंजाब सरकार ने ये फैसला क्यों लिया था. इस दौरान हरसिमरत कौर बादल पंजाब सरकार पर जमकर बरसीं. देखें क्या बोलीं हरसिमरत कौर.

The controversy over the vaccine supplied to private hospitals in Punjab seems to be getting murkier with the government on Friday withdrawing the stock. The government has been accused of selling doses of Covaxin, which they got at Rs 400 each, to 20 private hospitals for over Rs 1,000. Today on AajTak, Akali Dal leader Harsimrat Kaur Badal commented on the Punjab government's decision. Watch the video.

Advertisement
Advertisement