scorecardresearch
 
Advertisement

Bhagwant Mann Oath Taking Ceremony: पर‍िवार से 7 साल बाद म‍िला लापता बेटा, वजह मान का शपथग्रहण, जानें कैसे

Bhagwant Mann Oath Taking Ceremony: पर‍िवार से 7 साल बाद म‍िला लापता बेटा, वजह मान का शपथग्रहण, जानें कैसे

पंजाब के फरीदकोट का जसविंदर सिंह सात साल पहले गायब हो गया था. घरवाले कई राज्यों में खोजा, लेकिन खोज नहीं पाए. लेकिन अब ये 28 साल का युवा अपने घरवालों के पास है. दरअसल, हुआ ये कि भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह की तैयारी में जसविंदर टेंट लगाता दिखा. पुलिस ने वेरीफिकेशन कराया तो पता फरीदकोट का मिला. पता चला कि 21 साल की उम्र में जसविंदर घर छोड़कर चला गया था. अब पूरा परिवार अपने बेटे के वापस मिलने के लिए पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को ही शुक्रिया कहता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement