scorecardresearch
 
Advertisement

Mohali Intelligence Office Blast: मोहाली में खुफिया विभाग के ऑफिस के बाहर ब्लास्ट, बिल्डिंग के शीशे टूटे

Mohali Intelligence Office Blast: मोहाली में खुफिया विभाग के ऑफिस के बाहर ब्लास्ट, बिल्डिंग के शीशे टूटे

Mohali Intelligence Office Blast: पंजाब के मोहाली कैश सोहाना में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ़्तर के बाहर एक धमाका हुआ है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कुछ रॉकेट जैसी चीज तीसरी मंजिल से टकराई और धमाके की आवाज आई. बताया जा रहा है कि एक बिल्डिंग में खिड़की के शीशे टूट गए. मौके पर एसएसपी आईजी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पंजाब खुफिया कार्यालय सोहाना की तीसरी मंजिल पर विस्फोट की घटना हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर फेंका गया. धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो.

A rocket-propelled grenade (RPG) was thrown at the third floor of Punjab Police's intelligence office in Mohali on Monday night, causing an explosion that shattered windows. As per sources, a rocket launcher was used to fire the RPG. The police have cordoned off the area around the office and the Senior Superintendent of Police has reached the spot. Chief Minister Bhagwant Mann has sought a detailed report from the police on the incident. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement