scorecardresearch
 
Advertisement

Congress कमेटी के समाने CM Amarinder की पेशी, सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने के हैं खिलाफ

Congress कमेटी के समाने CM Amarinder की पेशी, सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने के हैं खिलाफ

पंजाब में कांग्रेस का कलह खत्म ही नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का टकराव बढ़ता जा रहा है. बंद कमरे की जंग सड़कों पर आ गई. कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में हैं. वह कांग्रेस हाईकमान की ओर से बनाई गई कमेटी के सामने पेश हुए. इस कमेटी की अगुवाई मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं. वह नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी से नाराज हैं और वह सिद्धू को पीसीसी चीफ या डिप्टी सीएम का पद दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो.

The discord of the Congress in Punjab is not ending at all. The confrontation between Chief Minister Captain Amarinder Singh and former minister Navjot Singh Sidhu is increasing. The closed-room battle came on the streets. Captain Amarinder Singh is in Delhi today. He appeared before the committee formed by the Congress High Command. The committee is headed by Mallikarjun Kharge. He is angry with Navjot Singh Sidhu's rhetoric and is opposing the post of PCC Chief or Deputy CM to Sidhu. Watch the full video for more details.

Advertisement
Advertisement