scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब: भगवंत मान ने मंत्री को घर बुलाया, रिकॉर्डिंग सुनाई और कर दिया बर्खास्त!

पंजाब: भगवंत मान ने मंत्री को घर बुलाया, रिकॉर्डिंग सुनाई और कर दिया बर्खास्त!

पंजाब सरकार के ए‍क बड़े फैसले ने मंगलवार को पूरे देश को चौंका दिया. वजह है 19 मार्च को मंत्री बने विजय सिंगला की 24 मई को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तारी हो गई. यानी 57 दिन पहले मंत्री बने और 57 दिन बाद मंत्री की काली करतूत ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इतना ही नहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरोपी मंत्री को कैबि‍नेट से भी बर्खास्त कर द‍िया. इसके बाद मामले पर स‍ियासत सुलग उठी. आम आदमी पार्टी के संयोजक और द‍िल्ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने भगवंत मान की व‍िजय स‍िंगला के ख‍िलाफ की गई कार्रवाई को लेकर काफी तारीफ भी की. बताया जा रहा है क‍ि भगवंत मान ने मंत्री को घर बुलाया, उसके बाद रिकॉर्डिंग सुनाई और बर्खास्त कर दिया. जान‍िए पूरा मामला आजतक संवाददाता से.

Advertisement
Advertisement