पंजाब के सीएम भगवंत मान आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर आज दोपहर 12 बजे के करीब शादी की रस्में पूरी हईं. रस्मों के दौरान के फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में मान की सालियां रिबन काटने की रस्म के दौरान उनका रास्ता रोकते दिख रही हैं. इस दौरान भगवंत और सालियां के बीच हंसी ठिठोली भी जमकर हुई. देखें वीडियो
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann tied the knot with Dr Gurpreet Kaur on Thursday (July 7), a day after making a surprise wedding announcement. The nuptials took place at a Gurdwara, as per the traditional Anand Karaj, in accordance with Sikh customs.