scorecardresearch
 
Advertisement

'पंजाब का अमन-चैन हमारी प्राथमिकता...', अमृतपाल केस पर बोले सीएम भगवंत मान

'पंजाब का अमन-चैन हमारी प्राथमिकता...', अमृतपाल केस पर बोले सीएम भगवंत मान

खालिस्तानी साजिश के सरगना अमृतपाल सिंह पर NSA लग सकता है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के 5 साथियों के खिलाफ NSA लगा दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही अमृतपाल सिंह पर भी NSA लगाया जा सकता है. इसी मुद्दे को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने देश को अपने संबोधन में कहा है कि पंजाब का अमन-चैन हमारी प्राथमिकता है और इसकी शांति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

Punjab CM Bhagwant Mann has spoken on the burning issue of Amritpal Case. CM Mann has stated that strict punishment will be imposed on those who will try to disturb Punjab's peace. Punjab's peace is our priority and strict action will be taken against who will hinder it.

Advertisement
Advertisement