scorecardresearch
 
Advertisement

Video: हादसे का शिकार हुआ युवक, CM Channi ने काफिला रुकवाकर की मदद

Video: हादसे का शिकार हुआ युवक, CM Channi ने काफिला रुकवाकर की मदद

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ में अपना काफिला रुकवाकर हादसे के एक पीड़ित की मदद की. एक बाइक सवार फिसल जाने की वजह से घायल हो गया था. उसी वक्त सीएम चन्ना का काफिला सेक्टर 36 से गुजर रहा था. चन्नी ने काफिला रुकवाकर युवक की मदद की. उन्होंने अपनी एंबुलेंस भी घायल युवक की मदद के लिए लगवा दी. CM ने खुद युवक को अपने हाथ से सहारा देकर खड़ा किया और हाल चाल पूछा. सब कुछ सही देख कर ही सीएम चन्नी अपनी गाड़ी में वापस गए. इस समय पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर चन्नी चर्चा में हैं. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है. देखें ये वीडियो.

Punjab CM Charanjit Singh Channi helped a victim of a road accident by stopping his convoy in Chandigarh. A bike rider was injured due to slipping while CM Channi's convoy was passing through Sector 36. CM Channi helped him get up and asked about his condition, then he went back to his car. Watch this video.

Advertisement
Advertisement