शनिवार शाम को अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. शाम करीब साढ़े चार बजे अपना इस्तीफा बनवारीलाल पुरोहित को सौंपा. इस्तीफे के बाद अमरिंदर मीडिया के सामने आए और कहा- मेरे उपर उन्हें कोई एलिमेंट ऑफ डॉट है कि मैं चला नहीं सका या कोई बात हुई. पर मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं. जिनपर उन्हें भरोसा उन्हें मुख्यमंत्री बनाएं. ऐसा लगा आलाकमान को मुझ पर भरोसा नहीं है. मेरे लिए भविष्य की राजनीति का विकल्प खुला है. देखें वीडियो.
Punjab Congress leader Amarinder Singh resigns from Chief Minister on Saturday. After resignation Amarinder said- I conveyed my decision to Congress president this morning. I feel humiliated by recent affairs. CLP meet was called twice without informing me. Congress leadership should pick a CM they trust. Watch the video to know more.