पंजाब कांग्रेस में अमरिंदर सिंह बनाम नवजोत सिद्धू जारी है. पंजाब में सीएम अमरिंदर सिंह की लंच पार्टी में कई विधायक और मंत्री पहुंचे. माना जा रहा है कि कैप्टन पार्टी के जरिये अपनी ताकत दिखा रहे हैं. पंजाब की राजनीति में आज उठापटक का दिन है. कैप्टन ने आज समर्थकों और विधायकों को मोहाली में लंच पर बुलाया था. लेकिन अब लंच पार्टी की जगह को बदल दिया गया है. अब मोहाली के फार्म हाउस की बजाय चंडीगढ़ के सीएम हाउस में लंच पार्टी हो रही है. देखें वीडियो.
Captain Amarinder Singh's lunch diplomacy with MLAs and his supporters underway in Chandigarh. Punjab CM on a mission to garner support after Rahul Gandhi and Priyanka Priyanka Gandhi meet Navjot Singh Sidhu in New Delhi on Wednesday. Watch the video to know more.