scorecardresearch
 
Advertisement

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार Navjot Singh Sidhu और CM Amarinder Singh एक साथ, सामने आई तस्वीर

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार Navjot Singh Sidhu और CM Amarinder Singh एक साथ, सामने आई तस्वीर

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में जारी संकट कुछ हदतक कम होता दिख रहा है. शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी विधायकों और पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों को चाय पार्टी पर बुलाया है. पंजाब भवन में ये चाय पार्टी हो रही है, जहां नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेता मौजूद रहे. यहां लंबे वक्त के बाद सिद्धू और कैप्टन एक मंच पर दिखे. देखें वो तस्वीर जब साथ में दिखे नवजोत सिंह और अमरिंदर सिंह.

Senior Congress leader Navjot Singh Sidhu on Friday attended Punjab Chief Minister Amarinder Singh's tea party just ahead of his elevation ceremony as chief of the party's Punjab unit. Amarinder arrived at Punjab Bhawan shortly after the newly appointed Congress chief arrived there. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement