24 घंटे की कयासबाजियों के बाद आखिरकार कांग्रेस ने पंजाब में अपना नया मुख्यमंत्री चुन लिया. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नये मुख्यमंत्री होंगे. पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की और बताया कि कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से चन्नी को अपना नेता चुन लिया है. हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चुना जाना भी अप्रत्याशित रहा. अबतक बीजेपी के बारे में कहा जाता था कि जिन नामों की चर्चा होती है वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बनता. अब पंजाब में कांग्रेस ने भी कुछ ऐसा ही किया है. देखें चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर क्या बोलीं उनकी पत्नी.
Congress leader Charanjit Singh Channi will be the next Chief Minister of Punjab, the party said today after a meeting with its MLAs following the resignation of Captain Amarinder Singh, just months away from the assembly election. In this video, watch how Charanjit Singh's wife reacted to the news.