scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress: सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन के पास ये तीन विकल्प, देखें

Punjab Congress: सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन के पास ये तीन विकल्प, देखें

कई महीनों से चलते कलह के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अपने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया. पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी ड्रामे का दूसरा सबसे अहम चेहरा है अमरिंदर सिंह सिद्धू का. कैप्टन को पंजाब में कांग्रेस की वापसी का श्रेय जाता है लेकिन वही कैप्टन चुनाव से पहले बदल दिए गए. ये कैप्टन अमरिंदर सिंह का ही कमाल था कि पूरे देश में कांग्रेस विरोधी लहर के बावजूद अकाली सरकार को उखाड़कर दस साल बाद पंजाब की सरकार में कांग्रेस वापसी कर पाई थी. उनकी कुर्सी जाने के बाद लग रहा था कि उनके हाथ से बाजी ही निकल गयी. अब सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन के पार 3 ऑप्शन बचे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Congress leader Navjot Singh Sidhu resigned from his party post after months of strife. The second most important face of the ongoing political drama in the Punjab Congress is Amarinder Singh Sidhu. Now after the resignation of Sidhu, there are 3 options left with the captain. Watch this report.

Advertisement
Advertisement