कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. यात्रा हरियाणा के बाद अब पंजाब की ओर निकल गई है. पंजाब में कांग्रेस को अभी एक साल पहले ही विधानसभा चुनाव में झटका लगा और सत्ता हाथ से गई. पंजाब में यात्रा 7 दिनों तक रहने वाली हैं, ऐसे में सवाल यह कि राहुल और कांग्रेस के लिए पंजाब में क्या चुनौतियां रहने वाली हैं.